19 साल की ये लड़की, है दुनिया की सबसे युवा अरबपति... दौलत जानकर उड़ जाएंगे होश

जिस उम्र में अक्सर बच्चे खेलने-कूदने और मौज-मस्ती में व्यस्त रहते हैं.

उस उम्र में एक छात्रा के पास अरबों की दौलत है और वह अब दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति हैं.

हाल ही में जारी हुए फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 (Forbes Billionaire List) के अनुसार, 19 साल के ब्राजीलियाई स्टूडेंट ने दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति का ताज हासिल किया है.

उन्होंने सबसे कम उम्र की अरबपति का खिताब इतालवी किशोरी क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ से लिया है, जो उनसे सिर्फ दो महीने बड़ी हैं.

सबसे यंग बिलियनेयर बनने वाली ब्राजील के 19 साल की छात्र लिविया वोइगट हैं.

लिविया वोइगट (Livia Voigt) लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े विद्युत मोटर निर्माताओं में से एक कंपनी के उत्तराधिकारी हैं.

वह इस कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. उनकी इस कंपनी की स्थापना उनके दादा दादा वर्नर रिकार्डो वोइगट ने की थी.

गर्मियों के मौसम में इन बातों को रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है डिहाइड्रेशन