बिग बॉस 19 की ये 21 साल की कंटेस्टेंट, जो खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को देती है टक्कर...

अशनूर कौर बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट रहीं. 21 साल की ये एक्ट्रेस बला की हसीन है.

अशनूर कौर ने महज साढ़े चार साल की उम्र में साल 2009 में ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म झांसी की रानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

बड़ी होने पर उन्होंने कई सीरियल किए इनमें साथ निभाना साथिया (2010), शोभा सोमनाथ की (2011), ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा (2012), और बड़े अच्छे लगते हैं (2013) सहित कई फेमस शो शामिल हैं.

अब 21 साल की अशनूर ने सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एंट्री ली है. वो शो की पहली कंटेस्टेंट हैं. 

अशनूर बेहद खूबसूरत भी हैं उनकी तस्वीरों पर आप दिल हार बैठेंगे.

कौन हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला