23 साल पुराना ये खास रिकॉर्ड टूटा, द्रविड़ से आगे निकले गिल

लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला ना चला हो, मगर वह इतिहास के पन्नों में जरूर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं.

 पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन पर आउट होने के बावजूद गिल ने यह कमाल किया है.

 दरअसल, इन 22 रनों के साथ गिल पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के उस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे हैं जिस पर वह 23 साल से राज कर रहे थे.

 इस रिकॉर्ड को ना तो सचिन तेंदुलकर तोड़ पाए और ना ही विराट कोहली, यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का.

राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 4 मैचों की 6 पारियों में 100.33 की औसत से 602 रन बनाए थे, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 217 का रहा था.

अब 23 साल बाद शुभमन गिल ने राहुल द्रविड़ का यह रिकॉर्ड तोड़ा है, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दो शतक 

और एक दोहरा शतक लगा चुके शुभमन गिल के नाम 3 मैचों की 6 पारियों में 607 रन हो गए हैं, गिल ने यह रन 101.16 की औसत के साथ बनाए.

 इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 269 रनों का रहा, जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बनाया.

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 607 - शुभमन गिल (2025)* 602 - राहुल द्रविड़ (2002) 593 - विराट कोहली (2018) 542 - सुनील गावस्कर (1979) 461 - राहुल द्रविड़ (2011) 428 - सचिन तेंदुलकर (1996)

वाशिंगटन सुंदर ने पूरा किया स्पेशल शतक