इस एक्टर ने 13 साल के करियर में दी 14 हिट फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े धुरंधरों को पछाड़ा

एक्टर वरुण धवन 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही एक्टर बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाते हैं.

वरुण 13 साल के करियर में 17 फिल्में कर चुके हैं और इनमें से सिर्फ 3 फिल्में ही फ्लॉप हुई हैं.

वरुण की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी. इस फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई की थी.

इसके बाद वो सेमी हिट मैं तेरा हीरो (50.60 करोड़), हिट हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां (76.81 करोड़), हिट बदलापुर (50.07 करोड़),

हिट एबीसीडी 2 (105.74 करोड़), सेमी हिट दिलवाले (148.72 करोड़), एवरेज ढिशूम (70 करोड़), हिट बद्रीनाथ की दुल्हनिया (116.68 करोड़),

सेमी हिट जुड़वा 2 (138.61 करोड़), एवरेज अक्टूबर (39.06 करोड़) और सेमी सुई धागा (79.02 करोड़) जैसी फिल्मों में दिखें. सारी फिल्में हिट रही हैं.

Pankaj Tripathi Daughter Debut: फिल्म या वेब सीरीज नहीं, थिएटर से डेब्यू कर रही हैं पंकज त्रिपाठी की लाडली आशी