14 की उम्र में मिस इंडिया बनी इस एक्ट्रेस का पति था धोखेबाज
इस एक्ट्रेस को राज कपूर ने चार बड़ी फिल्मों के ऑफर दिए थे, पर ठुकरा दिए
और जब फिल्मों में आई तो डेब्यू फिल्म को ही नेशनल अवॉर्ड मिल गया था
इस एक्ट्रेस का नाम है लीला नायडू, जिन्होंने 60 के दशक में कई हिंदी और इंग्लिश फिल्मों में काम किया था
लीला नायडू को उस 50-60 के दशक की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं
की लिस्ट में शामिल किया गया था
लीला नायडू ने फिर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आराधना' से एक्टिंग डेब्यू किया, और उनकी पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल गया था
लीला नायडू के पिता रमैय्या नायडू भारत के बड़े न्यूक्लियर साइंटिस्ट रहे और मां इंडोलॉजिस्ट डॉक्टर थीं
उन्होंने पढ़ाई भी स्विट्जरलैंड के नामी स्कूल से की थी, वह परिवार के साथ यूरोप में बस गई थीं
फिर भारत वापस आई, और जब वो मिस इंडिया बनी तो 14 साल की थी
जब वह 17 साल की हुईं तो उन्होंने उम्र में 16 साल बड़े तिलक ओबेरॉय से शादी कर ली
कुछ समय बाद ही लीला नायडू और उनके पति के बीच झगड़े के बाद तलाक हो गया
फिर साल 1969 में मशहूर राइटर डोम मोरियस, लीला नायडू पर फिदा हो गए और उनसे शादी की
पर इस शादी में भी उन्हें धोखा मिला और ये शादी 1990 में टूट गई
रमजान शुरू होते ही इस हसीना पर टूटा दुखों का पहाड़….
Learn more