मुस्लिम होकर भी संतोषी मां के 16 व्रत रखती है ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस मुस्लिम धर्म से है लेकिन इन्होंने संतोषी माता के 16 व्रत भी रखे हैं
और इन्होंने केदारनाथ और वैष्णो देवी मंदिर में जाकर माथा भी टेका है.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नुसरत भरूचा हैं. नुसरत इन दिनों अपनी फिल्म छोरी 2 से सुर्खियों में छाई हुई हैं.
इन सबके बीच एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की.
वे बचपन से मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च में जाती रही हैं.
वे संतोषी माता के 16 शुक्रवार के व्रत भी रख चुकी हैं. और उन्होंने नोवेना भी रखे हैं.
इस दौरान उनसे ये भी पूछा गया कि वे केदारनाथ क्यों गई थीं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने का बहुत मन था
वहां जाकर वहां की एनर्जी को फील करना चाहती थी और वहां आशीर्वाद लेना चाहती थी.
वे वैष्णो देवी माता के मंदिर में भी माथा टेक चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वे पूरे 13 किलोमीटर ट्रैक की चढ़ाई करके माता के मंदिर गई थीं.
IPL Cheerleader Salary: अंपायर से ज्यादा या कम, हर मैच में एक Cheerleader को कितने पैसे मिलते हैं…
Learn more