100 साल पुराना है इस एक्ट्रेस का घर, शाहरुख खान के मन्नत से भी है शानदार…

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

हाल ही में फराह खान उनके घर पहुंचीं और जब उन्होंने डायना के 100 साल पुराने हेरिटेज घर को देखा, तो उसकी शाही खूबसूरती देखकर दंग रह गईं.

डायना पेंटी का घर इन दिनों काफी सुर्खियों में है, और इसकी वजह है फराह खान का वहां पहुंचना.

डायना पेंटी का ये घर मुंबई में है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक हेरिटेज हाउस है, यानी लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना.

शहर के बीचों-बीच मौजूद इस पुराने घर में आज भी पुराने जमाने की झलक देखने को मिलती है.

इसकी दीवारों से लेकर खिड़कियों तक, हर जगह एक अलग ही विंटेज चार्म दिख रहा है.

इतना ही नहीं, डायना के घर में रखा हुआ फर्नीचर भी सौ साल से ज्यादा पुराना है.

बड़े-बड़े हॉल, ऊंची सीलिंग और खुला स्पेस इस घर को और भी शानदार बनाता हैं.