7000 रुपए से कम में लॉंच हुआ ये धांसू फोन...

Redmi ने भारतीय बाजार में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन खास तौर पर एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं.

Redmi A3x में 6.71-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. स्मार्टफोन Unisoc T603 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें अलग से माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग मिलती है. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 8MP का है.

रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Redmi का मार्केट शेयर भारत में कम हो रहा है. कंपनी अपने घटते मार्केट बेस को देखते हुए 10 हजार से कम प्राइस रेंज में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है.