पानी पीते ही मर जाता है ये जानवर 

दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. सभी जानवरों की अपने विशेषता होता है, लेकिन क्या ये संभव है कि कोई जानवर बिना पानी के जिंदा रह सकता है?

हम बिना पानी के जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन चूहों की एक प्रजाति ऐसी  है जो अपने जीवन में एक बार भी पानी नहीं पीता.

चूहों की एक प्रजाति है, जिसे कंगारू चूहा के नाम से जाना जाता है. ये जीव अपने जीवन में एक बार भी पानी नहीं पीता है क्योंकि ये उसकी मौत का कारण बन सकता है.

ये प्रजाति उत्‍तरी अमेरिका के रेगिस्‍तान में पाई जाती है. इसके आगे के पैर छोटे, सिर बड़ा और आंखें छोटी होती हैं.

कंगारू रैट रेगिस्‍तान में रहता है और भले ही यह पानी नहीं पीता, लेकिन इसके शरीर में भारी मात्रा में पानी होता है. जिसकी वजह से दूसरे जानवर इसे मारकर खा जाते हैं और अपनी प्‍यास बुझाते हैं.

इनकी बनावट ऐसी है कि इन्‍हें पानी की जरूरत ही महसूस नहीं होती. वैज्ञानिकों की एक टीम ने इन पर रिसर्च की और पाया कि यह चूहे बीजों से मिलने वाले मेटाबोलाइज्ड पानी पर जिंदा रहते हैं.