Bollywood का ये सुपरस्टार कभी बना वेटर तो कभी टैक्सी ड्राइवर
बॉलीवुड का ये एक्टर 20 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रहा है.
इसने अपने संजीदा अभिनय से फैंस का दिल जीता है. आज इसके पास शोहरत और दौलत दोनों है.
लेकिन कभी इसने वेटर का काम किया तो कभी लोगों की गाड़ियां भी वॉश की.
तो कभी गुजारे के लिए टैक्सी ड्राइवर तक बनना पड़ा.
रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था.
हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से पढ़ाई करने वाले रणदीप शुरू से ही खेल-कूद में काफी अच्छे थे.
ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए रणदीप ने वेटर काम काम किया. टैक्सी ड्राइवर भी बने तो कभी लोगों की कारें धोकर भी पैसा कमाया.
बाद में एक्टर वापस अपने देश भारत लौट आए. यहां आकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और थिएटर भी जॉइन कर लिया.