IPL में ये गेंदबाज है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, आज फिर होगा सामने
IPL 2025 में अब बारी है मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच के मुकाबले की.
बेशक ये मुकाबला सीजन की पहली जीत की तलाश में जुटे मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर खेलना है.
लेकिन, उसके बावजूद उसके लिए चैन नहीं है. उसे एक और हार का कड़वा घूंट पीना पड़ सकता है.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि KKR की तिकड़ी उसका गेम ओवर कर सकती है.
उसकी तिकड़ी में एक वो भी है, जो T20 क्रिकेट के ग्राउंड पर रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन है.
KKR की तिकड़ी के उस एक सदस्य का नाम है सुनील नरेन.
बीमार होने के चलते सुनील नरेन KKR के लिए पिछला मैच नहीं खेले थे.
मगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम में उनकी वापसी की पूरी खबर है.
IPL 2025: हार्दिक पांड्या फिर लगा लाखों का जुर्माना, जानें वजह
Learn more