953 खिड़कियों वाला ये इमारत, भीषण गर्मी में भी दिलाता है सर्दी का ऐहसास...

एक इमारत जिसमें 953 खिड़कियां, है न ताज्जुब. यह अनोखी इमारत गुलाबी नगरी जयपुर में है.

खास बात यह है कि यहां भीषण गर्मी में भी ठंडी हवाएं चलती है.

इंडिया की यह ऐतिहासिक इमारत पूरी दुनिया में चर्चित है. आइए आपको बताते हैं इसकी खासियत.

हम बात कर रहे हैं आलीशान इमारत ‘हवामहल’ की. जो राजस्थान के प्रतीक के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

इसमें बनाए गए अनगिनत हवादार झरोखों के कारण ही इसका नाम हवामहल पड़ा.

इसमें हवा का वेंटिलेशन ऐसा है कि भीषण गर्मी में भी बिना पंखे के इसमें सर्दी लगने लगती है.

हवामहल के आनंदपोल और चांदपोल नाम के दो दरवाजे हैं.