दिव्यांगों को Free में अयोध्या धाम ले जाएगी ये बस

अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धांलुओं के लिए रोडवेज की बस नियमित रूप से शुरू की गई है.

इसमें दिव्यांग फ्री में सफर कर सकते हैं तो वहीं महिलाओं को किराए में 50% छूट है.

दरअसल, राजस्थान के जोधपुर से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज  की बस नियमित रूप से  राइकाबाग रोडवेज बस स्टैंड से  गुरुवार से शुरू हो गई.

पहले दिन बस में यात्रियों के  साथ रोडवेज के सेवानिवृत्त  कर्मचारियों ने भी सफर किया.

संभाग मुख्यालय से अयोध्या धाम के लिए निगम की बसें शुरू हुई हैं. अयोध्या धाम के लिए 12:15 बजे रोडवेज की बस रवाना हुई. इसमें 55 यात्री थे.

अयोध्या धाम के लिए 11 यात्रियों ने पहले ही बुकिंग करवा ली थी. रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों का श्रीराम नाम का दुपटा पहनाकर स्वागत किया गया.

जोधपुर से अयोध्या बस वाया अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा, लखनऊ होकर संचालित होगी.

अयोध्या की दूरी 1117 किमी है और किराया राशि 1408 है. महिलाओं को किराए में राजस्थान सीमा तक 50% छूट है. वहीं दिव्यांग व्यक्ति के लिए किराया निशुल्क रहेगा.

यात्री अग्रिम आरक्षण 24 घंटे पहले करवाने पर 10% छूट मिलेगी.

JOB JUNCTION: 5 हजार से ज्यादा पदों के रेलवे ने निकली भर्ती… जल्दी करें आवेदन