ये केबल वायर नहीं मिठाई है, इसे खाते भी हैं और पीते भी
आज हम आपको एक मिठाई के बारे में बताएंगे जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.
इस मिठाई के एक दो नहीं बल्कि कई फायदे हैं. यकीन मानिए इस मिठाई के बारे में जान
कर आप भी दंग रह जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं ‘लिकोरिस’ नाम की मिठाई के बारे में, जिसको लेकर ये दावा है कि यहां ये हमारे पेट में
जाने के बाद दवाई का काम करती है.
ये पश्चिमी एशिया और दक्षिणी यूरोप की मिठाई है, जिसका इस्तेमाल काफी समय से यूरोप के लोग एक मिठाई के तौर पर करते हैं
इस मिठाई को लेकर मजेदार बात ये है कि इसे खाया भी जाता है और पिया भी जाता है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी की लिकोरिस की जड़ कुछ और नहीं बल्कि मुलेठी है. जो पहले ही भारत में आयुर्वेदिक उपयोगों के लिए जानी जाती रही है.
यह मिठाई गले और श्वास से रोंगो, पीलिया, डायबिटीज, मलेरिया आदि रोगों के लिए उपयोगी माना जाता रहा है.
इस मिठाई को लेकर एक और स्टडी सामने आई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि इस मिठाई का उपयोग कैंसर की व
ृद्धि को धीमा कर सकती है.