10 साल की उम्र में PHD की डिग्री प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के इस बच्चे को मिला एक्सीलेंस अवार्ड
छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के 10 वर्षीय आदित्य राजे सिंह को गोवा में इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया.
यह पुरस्कार आदित्य को पर्यावरण और योग के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया.
मानव जाति के लिए समर्थन में मीडिया हाउस के सहयोग से आदिलीला फाउंडेशन की ओर से उन्हें पुरस्कृत किया गया.
यह पुरस्कार हर साल भारत के 15 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है, जिनमें शहर के आदित्य राजे सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे.
उन्होंने हाल ही में अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से पर्यावरण और योग के क्षेत्र में पीएचडी डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है.
आदित्य ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त कर उन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में और अधिक बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है.
अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
मेरा लक्ष्य है कि अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकूं और अधिक से अधिक लोगों को पयर्यावरण जागरूकता के लिए प्रेरित कर सकू.
Article 370 हटने के बाद कश्मीर में पहला लोकसभा चुनाव, जानिए क्या हैं तैयारियां…