चीन का ये एप, जिसमें दिखाई देती है  ट्रैफिक लाइट से लेकर सड़क की फोटो

टेक्नोलॉजी की दुनिया में चीन हमेशा से अपनी इनोवेशन के लिए जाना जाता रहा है. अब बात जब नेविगेशन और लोकेशन सर्विस की आती है

तो यहां Google Maps की जगह एक और नाम सबसे ऊपर सुनाई देता है Baidu Maps.

चीन का यह खुद का मैपिंग ऐप न सिर्फ गूगल मैप्स का विकल्प है, बल्कि फीचर्स के मामले में कहीं आगे नजर आता है.

Google Maps चीन में आधिकारिक रूप से काम नहीं करता क्योंकि वहां के Great Firewall ने कई विदेशी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा रखा है.

यही वजह है कि चीनी यूजर्स के लिए Baidu Maps और Gaode Maps (Amap) सबसे भरोसेमंद नेविगेशन ऐप्स बन चुके हैं.

यह ऐप यूजर्स को केवल रास्ता नहीं दिखाता, बल्कि ट्रैफिक लाइट की स्थिति, सड़कों की लाइव तस्वीरें और आसपास की रीयल-टाइम जानकारी भी देता है.

Jatadhara की शूटिंग के समय सच्चे मंत्रों का करवाया गया जाप, असली तांत्रिकों ने किया मार्गदर्शन …