लखनऊ का ये घंटाघर... जो बना है लंदन के बिग बेन टावर की तर्ज पर
यह घंटाघर न सिर्फ समय बताता है, बल्कि अपनी वास्तुकला के सौंदर्य के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है
समय बदला, जीवन की गति बदली और ये घंटाघर धीरे-धीरे विलुप्त होते चले गए
आज कोई इनसे अपनी घड़ी नहीं मिलाता, लेकिन कई ऐसे घंटाघर हैं जो इतिहास से जुड़े हुए हैं
इसी लिस्ट में लखनऊ का हुसैनाबाद का घंटाघर शामिल है, जिसका इतिहास काफी रोचक रहा है
जिस दौर में इनका निर्माण हुआ था, तब वक्त लोगों के पास समय पता करने का कोई साधन नहीं था
उस वक्त घड़िया सिर्फ रईसों के पास हुआ करती थी
इसलिए समय का पता लगाने के लिए अंग्रेजों से लेकर कई नवाबों ने घंटाघरों का निर्माण कराया था
वैसे इस घंटाघर का निर्माण 1881 ई में किया गया था। इतिहास के अनुसार इसे
नवाब नसीरूद्दीन हैदर
ने सर जॉर्ज कूपर के आगमन पर बनवाया था
यह घंटाघर अपनी वास्तुकला के लिए ही जाना जाता है, क्योंकि इसे लंदन के बिग बेन की तर्ज पर बनाया गया है