4 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ यह सिक्का, जानें क्या है इसमें इतना खास
आज हम आपको एक ऐसे ही सिक्के की कहानी बताने वाले हैं
जिसे बनाने में लागत तो कुछ सौ या हजार रुपयों की आई होगी, लेकिन जब वह नीलाम हुआ तो उसकी बोली 4 करोड़ रुपये की लगी
यह सिक्का साल 1975 में बना था. इसे 20वीं सदी के सबसे दुर्लभ सिक्कों में से एक बताया जा रहा है.
नीलामी करने वाली एजेंसी का कहना है कि यह सिक्का एक अमेरिकी डाइम है
जिसे 1975 में सैन फ्रांसिस्को के टकसाल द्वारा बनाया गया था.
इस सिक्के पर आपको एक तस्वीर नजर आएगी. यह तस्वीर है अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट की.
इसके अलावा इस सिक्के पर 'S' का साइन नहीं बनाया गया है, जो हर सिक्के पर बना होता है.
पूरी दुनिया में ऐसे सिर्फ दो सिक्के मौजूद हैं, यही वजह है कि ये सिक्का इतना ज्यादा दुर्लभ है.