नॉन-स्मोकर्स को एक्स्ट्रा छुट्टी देती है ये कंपनी

स्मोकिंग दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स में से एक है, जिससे लाखों लोग खराब सेहत में जी रहे हैं.

एक रिसर्चर्स का अनुमान है कि हर साल करीब 80 लाख लोग स्मोकिंग की वजह से समय से पहले अपनी जान गंवा देते हैं.

इसे देखते हुए जापान की Piala Inc. कंपनी नॉन-स्मोकर्स को हर साल 6 एक्स्ट्रा वेकेशन डेज देती है. यहां के लोग मानते हैं कि हर मिनट की कीमत होती है और छोटे बदलाव भी बड़े हेल्दी रिजल्ट्स ला सकते हैं.

इस कंपनी ने स्मोकर्स को सजा नहीं दी, बल्कि नॉन-स्मोकर्स को इनाम दिया, इसी तरह की इनोवेटिव आइडियाज से वो कुछ चेंज लाने की कोशिश में हैं.

ओपन कम्युनिकेशन और कंटीन्यूस इंप्रूवमेंट की कल्चर को अपनाकर कंपनियां स्मोकिंग छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं.