बच्चा पैदा करने पर ये कंपनी देगी लाखों का बोनस...

कंपनियों में होली दिवाली या फ़िर अन्य मौकों पर बोनस मिलते तो सुना होगा,

लेकिन क्या आपने कभी कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने के लिए बोनस मिलते देखा है!

कुछ ऐसी ही पॉलिसी बनाई गई है साउथ कोरिया में कंपनियों की ओर से, जहां तमाम बड़ी कंपनियों ने अपने यहां बर्थ प्रोग्राम चलाया है

और इसके तहत बच्चे पैदा करने वाले कर्मचारियों को बोनस के रूप में 75,000 डॉलर तक की बड़ी रकम दी जा रही है.

इस दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनियां अपने कर्मचारियों को बच्चे पैदा करने के लिए 75,000 डॉलर या 62,16,435 रुपये तक के बोनस की पेशकश कर रही हैं.

South Korea में अंडरवियर बनाने वाली कंपनी सैंगबैंगवूल (Ssangbangwool) कर्मचारियों ये बोनस ऑफर कर रही है.