Rise and Fall का ये कंटेस्टेंट, नेटवर्थ में बॉलीवुड के कई एक्टर्स को देता है मात

अर्जुन बिजलानी टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई हिट शोज में काम किया है.

इस लिस्ट में परदेस में है मेरा दिल, इश्क में मरजावां, नागिन, फियर फैक्टर:खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज शामिल हैं.

अब अर्जुन रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं.

Business Upturn के अनुसार अर्जुन बिजलानी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए है.

एक्टर किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.

अर्जुन की सालाना इनकम 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. वहीं अर्जुन ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं.

अर्जुन 2 बीएचके घर में रहते हैं. जिसे  उन्होंने 10 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.

Netflix पर इस हफ्ते गदर मचायेंगी ये दमदार फिल्में और सीरीज, देखिये लिस्ट