इस देश का नहीं है अपना कोई राष्ट्रीय गान, जानें क्या है वजह

ज्यादातर देशों के लिए राष्ट्रगान एकता और पहचान का प्रतीक होता है.

लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक ऐसा भी देश है जिसे अपना कोई ओरिजिनल राष्ट्रगान नहीं है.

. इसके पीछे की वजह राजनीति और जातीय बंटवारा है. हम बात कर रहे हैं साइप्रस की.

साइप्रस देश का अपना कोई अनोखा राष्ट्रगान नहीं है. यह आधिकारिक तौर पर ग्रीक राष्ट्रगान हिम टू लिबर्टी का इस्तेमाल करता है.

यह सामान्य व्यवस्था सिर्फ सांस्कृतिक पसंद की वजह से नहीं है 

बल्कि अनसुलझी राजनीतिक वास्तविकताओं पर आधारित है जो देश की आजादी से ही चली आ रही हैं.

इस देश में लाल लिपस्टिक लगाई तो हो जाएगी जेल