आज भी 1950 में जी रहा है ये देश, न इंटरनेट न टीवी…

अफ्रीका के हॉर्न क्षेत्र में स्थित इरिट्रिया एक ऐसा देश है, जो बाहरी दुनिया से काफी अलग-थलग पड़ा हुआ लगता है.

यहां के लोग डिजिटल दुनिया से लगभग कट चुके हैं. इंटरनेट का यूज बेहद सीमित है

मोबाइल डेटा नाम की कोई चीज लगभग नहीं है, और अगर आप कोई मैसेज भेजते हैं, तो उसे भेजने में मिनटों नहीं, बल्कि 20–25 मिनट लग जाते हैं.

इरिट्रिया की राजधानी अस्मारा में छोटे-छोटे कैफे हैं जहां जाकर इंटरनेट यूज किया जा सकता है.

इन कैफे तक पहुंचने के लिए आपको कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.

यहां घर-घर में वाई-फाई की सुविधा नहीं है. यह सब जानकर आप सोच सकते हैं कि लोग पुराने जमाने की तरह जीवन जीते हैं.

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी बरकरार, जानें आपके शहर का ताजा भाव