बिना सिर के 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है ये जीव..

सिर के बिना जिंदा रहना नामुमकिन लगता है, लेकिन ये सच है कि धरती पर एक ऐसा प्राणी भी है जो बिना सिर के भी करीब एक सप्ताह तक जीवित रह सकता है. 

ये कोई दुर्लभ प्राणी नहीं बल्कि हर जगह पाए जाने वाला कॉकरोच (Cockroach) है. 

कॉकरोच के शरीर की खास बनावट के कारण संभव हो पाता है. कॉकरोच के शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम (Open Circulatory System) होता है.

कॉकरोच के शरीर पर छोटे-छोटे छेद होते हैं जिसके जरिए वो सांस लेता है. यही कारण है कि कॉकरोच को सांस लेने के लिए अपने सिर की जरूरत नहीं होती है. 

साथ ही कॉकरोच ठंडे खून वाले जीव हैं, इसलिए वे अपने शरीर को गर्म करने के लिए ज्यादा ऊर्जा खर्च नहीं करते हैं. इसलिए उन्हें लगभग एक महीने तक खाने की ज़रूरत नहीं होती.

कॉकरोच की मौत का कारण है प्यास.  ऐसा इसलिए क्योंकि सिर के धड़ से अलग हो जाने पर वो पानी नहीं पी पाता है. ऐसे में प्यास से तड़प कर उसकी मौत हो जाती है.