तेजी से दुनिया की तरफ बढ़ रही है ये तबाही, जानिये क्या है नाम
साल 1908 में सोवियत संघ के साइबेरियाई इलाके में एक ऐस्टरॉइयड गिरा था, जिसने 2000 वर्ग किलोमीटर इलाके में तबाही मचा दी थी.
उस ऐस्टरॉइड के जमीन के टकराने से लाखों पेड़-पौधे जड़ से उखड़ गए थे. हालांकि गनीमत ये थी कि साइबेरिया का वो इलाका बेहद सुनसान था.
लेकिन अब फिर वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चेतावनी जारी किया है.
वैज्ञानिकों ने इस तबाही यानी ऐस्टरॉइड का नाम वैज्ञानिकों ने 2024 YR4 नाम रखा है.
इस ऐस्टरॉइड का साल 2032 में पृथ्वी से टकराने की आशंका बन रही है. जिसके पृथ्वी पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक इस तबाही का असर कहां पड़ेगा, ये कहना मुश्किल है.
इसकी दूरी के मुताबिक यह पश्चिमी-मध्य अमेरिका से लेकर उत्तरी-दक्षिण अमेरिका या फिर मध्य अटलांटिक महासागर
और अफ्रीका के कुछ हिस्सों से होते हुए भारत तक पहुंचने वाली एक संकीर्ण पट्टी में पृथ्वी से टकरा सकता है.
बसंत पंचमी: मां सरस्वती का अनूठा मंदिर, जहां सीढ़ियां झारखंड में और मंदिर छत्तीसगढ़ में…
Learn more