महात्मा गांधी का फेवरेट गाना, जो हर बार 26 जनवरी को बजाया जाता था
क्या आप जानते हैं कि देश के राष्ट्रपति महात्मा गांधी को कौन सा गाना पसंद था.
तो चलिए जानते है...
महात्मा गांधी को रघुपति राघव राजाराम सबसे अधिक पसंद था.
इसके बाद एक और गीत है, जो उन्हें काफी पंसद था. दूसरी भाषा का यह गीत ‘अबाइड विद मी’ महात्मा गांधी को पसंद था.
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर हर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दिल्ली में होती है.
उस दिन शाम को यह सेरेमनी विजय चौक पर आयोजित करने की परंपरा है.
इस दौरान इसमें अबाइड विद मी गीत की धुन भी पहले बजाई जाती थी.
2020 से इस गीत पर राजनीति तेज हुई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ने पर 2022 में इस गीत को सेरेमनी से हटा दिया गया था.
क्या नाम के साथ लगा सकते हैं पद्म श्री- पद्म विभूषण या भारत रत्न?
Learn more