ये फूल होली से पहले कराएगा आपकी  लाखों की कमाई...

अगर आप खेती के जरिए अच्छी कमाई करना चाह रहें हैं तो आप पलाश के फूलों की खेती कर सकते हैं.

जंगल की आग कहे जाने वाले पलाश का फूल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस फूल की खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.

पलाश के पौधे लगाने के बाद 3-4 साल में फूल आने लगते हैं. आप चाहें तो 1 एकड़ खेत में 50 हजार रुपये की लागत से पलाश की बागवानी कर अगले 30 साल तक कमाई का जरिया बना सकते हैं.

पलाश के फूल दुनियाभर में जैविक रंगों के लिए मशहूर है. होली के रंग बनाने के लिए भी इस फूल का उपयोग किया जाता है.

छतीसगढ़ सरकार होली के पहले पलाश के फूलों को एकत्रित कर इको फ़्रेंडली रंग बनवाती है और उसे उचित समर्थन मूल्य पर खरीदी भी करती है.

फूल के अलावा इसके बीज, पत्ते, छाल, जड़ और लकड़ी का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे बना हुआ आयुर्वेदिक चूर्ण और तेल भी काफी अच्छे दामों पर बिकता है.