IPL 2025 के बीच इस भारतीय क्रिकेटर का निधन

आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आई है.

मुंबई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के दोस्त विजय उर्फ 'पापा' करखानीस का निधन हो गया है. 

पापा करखानीस ने रविवार(18 मई) की सुबह बोरीवली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह 86 वर्ष के थे. 

करखानीस ने स्थानीय क्रिकेट में प्रसिद्ध शिवाजी पार्क जिमखाना और सेंट्रल बैंक के लिए खेला. 

पुराने क्रिकेटरों के अनुसार, वह एक तेजतर्रार बल्लेबाज और अच्छे विकेटकीपर थे.

करखानीस बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर के करीबी दोस्त थे. 

करखानीस उन शुरुआती कुछ कोचों में शामिल थे जिन्होंने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा में प्रतिभा देखी थी. 

हिटमैन को जब 14 साल की उम्र में बोरीवली सेंटर के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के समर कैंप के लिए चुना गया था. उस समय करखानीस वहां कोच थे.

LSG vs SRH IPL 2025: आज शाम लखनऊ के नवाबों के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, जानिए कैसा है इकाना की पिच का मिजाज और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स