ये है एशिया की सबसे महंगी ट्रेन, किराया सुन उड़ जाएंगे आपके होश
ट्रेन का सफर तो लगभग हर व्यक्ति करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं
कि भारत में चलने वाली किस ट्रेन में सबसे ज्यादा किराया लगता है?
जिसका एक दिन का किराया आपके होश उड़ा देगा.
इसमें सफर करने वाले यात्रियों के ठाठ किसी महाराजा से कम नहीं होते हैं.
हम बात कर रहे हैं भारत की महाराजा ट्रेन के बारे में इसके पास एशिया की सबसे महंगी ट्रेन टिकट होने का खिताब है.
इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सोनी और चांदी के बर्तन में खाना परोसा जाता है.
इस ट्रेन का प्रेजिडेंशियल सुइट बहुत ही खास है. यहां पैसेंजर के भोजन की व्यवस्था है.
इस ट्रेन का किराया 20 लाख रुपए है. 20 लाख रुपए की बात करें तो इतने में आप एनसीआर में एक फ्लैट बुक कर सकते हैं या लक्जरी कार खरीद सकते हैं.
महाराजा एक्सप्रेस एक बार में सात दिन का सफर पूरा करती है
पैसेंजर को ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी होते हुए देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाती है.
पूरी तरह लाल क्यों नजर आता है मंगल ग्रह?
Learn more