इसे कहते हैं लाशों का फूल

आज हम आपको ऐसे फूल के बारे में बातएंगे जो सड़ी हुई लाश जैसी बदबू देता है.

यही वजह है कि इसे लाशों का फूल भी कहा जाता है.

ये दुनिया के सबसे बड़े फूल के नाम से भी जाना जाता है.

Rafflesia का कुल डायमीटर तीन फीट से ज्यादा होता है. 

इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे बड़ा फूल कहते हैं.

यह फूल इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाता है.

लाल रंग का ये फूल दूर से ही दिख जाता है.

Rafflesia  का फूल 65 दिन तक जिंदा रहता है