इसे कहते हैं मौत की घाटी !

दुनिया बेहद रहस्यमयी जगहों से भरी पड़ी है. बहुत सी जगहें खतरनाक भी हैं. ऐसी जगहों पर जाने से लोग खौफ खाते हैं.

एक ऐसी ही जगह अमेरिका में भी है. जिसे मौत की घाटी के नाम से भी जाना जाता है.

कैलिफोर्निया के दक्षिण पूर्व में स्थित नेवादा राज्य के पास यह स्थान 225 किलोमीटर के एरिया में फैला है. यहां का तापमान इतना गर्म है कि किसी की भी चमड़ी जलने लग जाए.

माना जाता है कि यहां के पत्थर अपने आप चलते हैं हालांकि इन पत्थरों को किसी ने भी चलते हुए नहीं देखा है, लेकिन पत्थरों के खिसकने के बाद उनके पीछे एक लंबी रेखा बनी दिखाई देती है.

रिसर्च के अनुसार, ऐसा यहां की मिट्टी में मौजूद माइक्रोब्स की वजह से होता है. माइक्रोब्स की वजह से मिट्टी चिकनी बन जाती है.