ऐसे बनाया नया रिकॉर्ड... 7वीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को सातवीं बार बजट पेश करके नया रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली हैं.
बजट 2024 से आम जनता, बिजनेस करने वाले, सैलरीड क्लास और स्टूडेंट्स को काफी उम्मीदें हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.
यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी सरकार की प्राथमिकता और विकसित भारत की दिशा तय करेगा.
वित्त मंत्री सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था.
23 जुलाई को सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करके वित्त मंत्री सीतारमण एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी.
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार छह बार बजट पेश किया था.
अब तक किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार इतने बजट पेश नहीं किए हैं.
इस मामले में वह मोरारजी देसाई के छह बजट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी.
इससे पहले सीतारमण ने 2019 और 2024 के दो अंतरिम बजट और चार पूर्ण बजट पेश किए हैं.