ये है इसरो का सबसे महंगा मिशन, खर्चा सुन उड़ जाएंगे होश...

NASA और ISRO का एक संयुक्त प्रोजेक्ट NISAR सैटेलाइट आज लॉन्च होने जा रही है जिसकी लागत 12,500 करोड़ रुपये है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसरो का अब तक का सबसे महंगा मिशन कौन सा है? चलिए जानते हैं...

ISRO का सबसे महंगा मिशन है NISAR, यानी नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार मिशन.

इस मिशन को आज 30 जुलाई 2025 के दिन श्रीहरिकोटा से GSLV-F16 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया है

यह मिशन NASA और ISRO का एक संयुक्त प्रोजेक्ट है, जिसकी लागत करीब 1.5 बिलियन डॉलर, यानी भारतीय रुपये में लगभग 12,500 करोड़ रुपये है.

यह दुनिया का सबसे महंगा अर्थ-इमेजिंग सैटेलाइट मिशन है और यह इसरो का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है.

NISAR में क्या है खास बात?

NISAR सैटेलाइट के खासियत की बात की जाए तो इस सैटेलाइट का वजन 2,392 किलोग्राम है और यह ड्यूल-फ्रीक्वेंसी रडार सिस्टम से लैस है.

यह पहला ऐसा सैटेलाइट है जो दो अलग-अलग रडार फ्रीक्वेंसी NASA के L बैंड और ISRO के S बैंड का उपयोग करेगा.

इस मिशन का उद्देश्य पृथ्वी की सतह पर होने वाले बदलावों, जैसे भूकंप, ज्वालामुखी, भूस्खलन, ग्लेशियरों की हलचल और जलवायु परिवर्तन को ट्रैक करना है.