ये हैं Miss AI, भारत से World AI Creator Awards के टॉप 10 में हुई शामिल …

Fanview World AI Creator Awards ने पहले Miss AI Awards के लिए टॉप 10शॉर्टलिस्ट नामों में भारत की ओर से Zara Shatavari का नाम शामिल किया है.

Zara Shatavari उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली है. जारा को डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट राहुल चौधरी ने डिजाइन किया है.

जारा शतावरी खाने की शौकीन, ट्रेवल लवर और फैशन लवर भी हैं. जारा शतावरी के निर्माताओं ने सामाजिक कल्याण के लिए AIतकनीक का उपयोग करके इसे बनाया है.

जारा शतावरी का लक्ष्य स्वास्थ्य, करियर और नए फैशन पर अपने विचार शेयर करके व्यक्तियों को अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है.

Zara Shatavari जून 2023 से पीएमएच बायोकेयर की “ब्रांड एंबेसडर” हैं. वो अगस्त 2023 में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टैलेंट मैनेजर के रूप में डिजीमोज़ो ई-सर्विसेज एलएलपी में शामिल हुईं.

इस Awards  को जीतने वाले AI मॉडल को 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दिया जाएगा.

सावधान: ट्रेन में मिट्टी भरकर फर्जी पावरबैंक बेचते हुए पकड़ा गया शख्स, कीमत 500 रुपये