ये है अंतरिक्ष में जाने वाला पहला चिंपैंजी..
ये तस्वीर है अंतरिक्ष में जाने वाले पहले चिंपैंजी ‘हैम’ की है.
दरअसल NASA अंतरिक्ष में इंसानों पर पड़ने वाले प्रभाव पर अध्ययन करना चाहता था, जिसके लिए उन्होंने हैम को चुना.
हैम को 1958 में फ्लोरिडा के जंगलों में पकड़ा गया था और उसे अंतरिक्ष में संघर्ष योग्य बनाने के लिए 18 महीने तक ट्रेनिंग दी गई.
आखिरकार 3.5साल बाद 1961में हैम को मर्करी के लिए रवाना किया गया. उड़ान के 16.30 मिनट बड़ हैम अंतरिक्ष में पहुंच चुका था.
हालांकि अंतरिक्ष से हैम की वापसी चुनौतीपूर्ण थी. पर हैम को सुरक्षित वापस लाया गया और मिशन के बाद उसे वाशिंगटन के एक Zoo में भेज दिया गया.
वो 5 कारण जिसके चलते खत्म हुआ, राहुल चौधरी का Pro Kabaddi League करियर…
Learn more