अगर आप भी सोच रहे हैं कि चलने के लिए दुनिया की सबसे लंबी सड़क कौन सी है ?

तो बता दें यह और कोई नहीं बल्कि, केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) से मगादान (रूस) तक है.

यहां आपको प्लेन या फिर बोट की जरुरत नहीं है क्योंकि, यहां आपको सिर्फ लंबे ब्रिजेस देखने को मिल जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सड़क 22,387 किलोमीटर (13911 मील) है और इसे ट्रेवल करने में 4,492 घंटे लगते हैं.

अगर आप बिना रुके इस सड़क पर चलना शुरू करेंगे तो इसमें आपको 187 दिन का समय लगेगा, या दिन में 8 घंटे चलने पर 561 दिन होगा.

इस मार्ग में चलते हुए आप 17 देशों, छह टाइम जोन और साल के सभी मौसमों से होकर गुजरते हैं.