यह है शराब की सबसे पुरानी बोतल, साल जानके हो जाएंगे हैरान
शराब के शौकीन लोग दुनियाभर में रहते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पुरानी शराब कौन सी है और ये कहां पर पाई गई थी.
शराब को लेकर ये भी सुना होगा कि शराब जितनी पुरानी होती है, वो उतनी अच्छी होती है.
स्पायर वाइन बोतल विश्व की सबसे पुरानी शराब की बोतल मानी जाती है.
यह बोतल जर्मनी के प्फाल्ज हिस्टोरिकल म्यूजियम में डिस्पले की गई है.
1867 में एक रोमन जोड़े के कब्र से निकाला गया था. उस वक्त ताम्बे का एक डिब्बा मिला है, जो 1700 वर्ष पुराना है.
उस वक्त 16 बोतलों में एकमात्र बोतल थी, जिसकी सील बची हुई थी.
दाह संस्कार में नहीं जलता शरीर का यह अंग
Learn more