उल्टी दिशा में बहती है भारत की यह इकलौती नदी....
घने जंगलों के बीच भारत के मध्य में एक ऐसी नदी बहती है जो सदियों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है
मध्य प्रदेश के अमरकंटक पठार से निकलने वाली यह नदी सदियों से सभ्यताओं का पोषण करती आ रही है
आइए जानते हैं उल्टी दिशा में बहने वाली भारत की इकलौती नदी नर्मदा के बारे में
नर्मदा एक सुंदर राजकुमार के रूप में विख्यात सोनभद्र से प्यार करती थीं, लेकिन किस्मत को दोनों का सुंदर मिलन मंजूर नहीं था
नर्मदा को विवाह से पहले इस बात की जानकारी हासिल हुई कि सोनभद्र उनकी दासी जुहिला को पसंद करते हैं
ऐसे में, प्रेम के बाद मिले अकेलेपन के बाद नर्मदा ने कुंवारी रहने और सोनभद्र के विपरीत पश्चिम की ओर बहने का फैसला कर लिया
यही वजह है कि यह आज भी उल्टी दिशा में बह रही है
Sawan 2024: सावन के दूसरे सोमवार पर राशि अनुसार करें भगवान शिव का अभिषेक
Learn more