ये है दुनिया की सबसे डरावनी चिड़िया, चोंच होती है 5 फीट लंबी...

शूबिल स्टॉर्क को दुनिया की सबसे डरावनी चिड़िया कहा जाता है. ये ट्रॉपिक ईस्ट अफ़्रीका, साउथ सूडान, युगांडा में पाई जाती है.

शूबिल का नाम शूबिल इसलिए पड़ा क्योंकि इसका बिल यानि चोंच जूते की तरह दिखता है. ये 4-5 फ़ीट तक लंबी हो सकती है और इनके पंखों की लंबाई 8 फ़ीट से ज़्यादा तक हो सकती है.

शूबिल स्टॉर्क की आवाज बाकी चिड़िया जैसे मधुर नहीं होती जबकि शूबिल जब आवाज़ निकालता है तो ऐसा लगता है कि मशीन गन चल रही हो.

शूबिल स्टॉर्क की आंखें सुनहरी होती हैं. इनमें काफ़ी धैर्य होता है. ये घंटों नदी में अपने शिकार के इंतज़ार में खड़े रह सकते हैं

शूबिल स्टॉर्क थोड़ी डरावनी लगती है. अगर ये आपको घूर रही हो तो ऐसा लगता है मानो मौत सामने खड़ी हो. इसलिए इसे 'डेथ स्टेयर' (Death Stare) भी कहा जाता है.

शूबिल्स को कैद में रखने से ये प्रजनन नहीं करते. पिछले 100 सालों में बाड़े में कैद होकर सिर्फ़ दो शूबिल्स ने जन्म लिया है इसलिए शूबिल विलुप्त होने की कगार पर हैं. दुनिया में सिर्फ़ 3300-5300 मैच्योर शूबिल बचे हैं और इनकी तादाद तेज़ी से कम हो रही है.

ब्लैक मार्केट में इनकी कीमत काफ़ी ज़्यादा है. एक ज़िन्दा शूबिल की कीमत दुबई और सउदी अरब में 10,000 डॉलर तक जा सकती है.