ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, यहां रहते हैं सिर्फ 3 लोग

वर्तमान में विश्व में 225 देश हैं. कुछ देश साइज में बहुत बड़े होते हैं, जबकि कुछ देश साइज में बहुत छोटे होते हैं.

वहीं, कुछ देशों की जनसंख्या करोड़ों और अरबों में है

लेकिन हम आपको आज एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां सिर्फ तीन कुत्ते और तीन लोग ही रहते हैं.

हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित है और लोग इसे 'रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया' के नाम से भी जानते हैं.

मोलोसिया दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है, जिसका कुल क्षेत्रफल 11.3 एकड़ है.

मोलोसिया की स्थापना 1977 में हुई थी. इस देश की जनसंख्या मात्र 38 है. लेकिन वर्तमान में यहां केवल तीन कुत्ते और तीन लोग रहते हैं.

मोलोसिया दो एकड़ से भी कम जमीन पर फैला हुआ है. यह नेवादा के डेटन में कार्सन नदी के तट पर स्थित है.

सलमान खान से सारा अली खान तक, इन सेलेब्स ने दी नवरात्रि की शुभकामनाए