दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिनकी कीमत लाखों या करोड़ों में हैं, लेकिन क्या आपने सुना है कि एक कीड़े की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप उसके बदले BMW और Audi जैसी लग्जरी कारें खरीद सकते हैं.
दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा Stag Beetle है. इसकी कीमत 75 लाख बताई जाती है. यह दुर्लभ कीड़ा कचरे में रहता है. जो गर्म और नम मौसम वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं. ये पुराने पेड़ों की सड़ी हुई लकड़ी में रहते हैं और इनके लार्वा इसी लकड़ी को खाकर बड़े होते हैं.
Stag Beetle का जीवनकाल 3-7 साल का होता है. नर स्टैग बीटल की लंबाई 35-75 मिमी होती है, जबकि मादा स्टैग बीटल 30-50 मिमी लंबी होती हैं. इनका वजन 2-6 ग्राम के बीच होता है.
नर स्टैग बीटल अपने बड़े जबड़ों के लिए जाने जाते हैं, जो हिरण के सींग जैसे दिखते हैं. ये जबड़े प्रजनन के मौसम में मादाओं के साथ संभोग करने के अवसर के लिए एक दूसरे से लड़ने के लिए यूज किए जाते हैं.
इस कीड़े का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है और इसे लकी चार्म माना जाता है. इसके अलावा, बगीचे में इसके रहने से कई फायदे भी होते हैं.