आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया एक बंदर की प्रजाती ऐसी भी होती है जिसका साइज एक टमाटर जितना होता है. इस प्रजाति के बंदर एक उंगली से भी छोटे होते हैं.
इस बंदर को पिग्मी मॉर्मासेट्स नाम से जाता है. ये दक्षिण अमेरिका के पश्चिम अमेजन बेसिन में पाए जाते हैं. इसका वजन महज 100 ग्राम होता है इसलिए लोग इसे बेबी बंदर के नाम से पुकारते हैं.
15 सेमी ऊंचे और 100 ग्राम वजनी इस बंदर की पूंछ 20 सेमी लंबी होती है. पंजे पैने होने के कारण यह आसानी से पेड़ पर चढ़ जाता है.
यह बंदर अपना सिर को 180 डिग्री तक घुमा लेता है. जिस कारण यह खुद पर हमला करने वाले दूसरे जानवरों को आसानी से देख पाता है.
ये बंदर ब्राजील, पेरू और इक्वाडोर के जंगलों में रहते हैं, लेकिन हाल के समय में इनकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है.