कभी था पायलट, आज यट्यूब से लाखों की कमाई करता है ये शख़्स

आज हम आपको उस सोशल मीडिया स्टार की कहानी बताने जा रहे हैं.

जिसने अपनी पायलट की नौकरी छोड़कर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया और करोड़ों कमाता है.

बात कर रहे हैं गौरव तनेजा की, जो एक फिटनेस फ्रीक, आईआईटियन, एक शानदार पायलट और जबरदस्त व्लॉगर

गौरव तनेजा ने अपने फ्लाइंग करियर के दौरान ही व्लॉगिंग शुरू कर दी थी

और धीरे-धीरे वो सबसे बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की कतार में शामिल हो गए.

गौरव तनेजा ने यूट्यूब पर फिटनेस चैनल के जरिए अपने व्लॉगिंग करियर की शुरुआत की थी.

गौरव तनेजा आज एयरलाइंस के सीईओ की सैलरी से कहीं ज्यादा पैसा कमाते हैं.

गौरव तनेजा के एकसाथ तीन यूट्यूब चैनल हैं और कुल मिलाकर करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक वो महीने में 25 से तीस लाख रुपये की कमाई करते हैं.

Bakrid 2024: क्यों मनाई जाती है बकरीद, जानिए ईद उल अजहा से जुड़ी मान्यता