विराट को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना ODI का नंबर 1 बल्लेबाज

विराट कोहली पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं. राजकोट में खेले गए ODI से पहले उन्होंने लगातार 5 एकदिवसीय मैचों में 50 रन से अधिक का स्कोर किया.

यही वजह है कि बुधवार, 14 जनवरी को ICC रैंकिंग में वो नंबर-2 से छलांग लगाकर शिखर पर पहुंचे. हालांकि, दूसरे वनडे में फेल होने के बाद उनके सिर से ताज छीन गया.

राजकोट में खेले गए दूसरे ODI में विराट कोहली तो फ्लॉप हो गए, लेकिन न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने महफिल लूट ली.

उन्होंने 131 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को बड़ा झटका दिया.

कोहली की तरह मिचेल भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और दोनों के बीच नंबर-1 ODI बल्लेबाज को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है.

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ने वाले डेरेल मिचेल अब नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के मुकाबले: ईरान में कितनी सस्ती है डॉक्टरी की पढ़ाई, जानिये