Snapchat की यह सुविधा अब नहीं रहेगी फ्री, हर महीने देने होंगे 176 रुपये

सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैपचैट ने अपने लोकप्रिय Memories फीचर को पेड बनाने का फैसला लिया है.

अब 5GB से ज्यादा डेटा स्टोर करने पर यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे.

यह फीचर 2016 से बिल्कुल फ्री था, लेकिन अब कंपनी ने पॉलिसी बदलते हुए इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान देने का फैसला किया है.

100GB का प्लान $1.99 (करीबन 176 रुपये) प्रति माह और 250GB का प्लान $3.99 (करीबन 354 रुपये) प्रति माह में उपलब्ध होगा.

5GB से ज्यादा स्टोरेज वाले मौजूदा यूजर्स को 12 महीने का अस्थायी एक्सेस और डेटा डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.

Bihar Assembly Election: कैसी थी भारत की पहली ईवीएम, समय के साथ विकास