8000 रुपये में बिक रहा ये पत्थर, खरीदने के लोग हो रहे पागल...
पेट स्टोन का क्रेज लोगों के ऊपर इस समय सिर चढ़कर बोल रहा है, लोग इसके लिए मुंहमांगे पैसे खर्च करने को तैयार है
हैरानी की बात तो ये है कि ये क्रेज आजकल की वजह नहीं बल्कि 50 से ज्यादा पुराना है.
यूं तो इसकी क्रेज 1975 में खत्म हो गया था लेकिन इंपल्स ने इसके राइट्स खरीद लिए
और इसे दोबारा से पुनर्जीवित कर दिया और अब ऐसा ही इनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है
ये कहानी उस समय शुरू हुई जब गैरी डाहल नाम के एक शख्स ने जब अपने दोस्तों को उनके पालतू जानवरों के बारे में शिकायत करते हुए सुना
और इसी समय उनके जहन में पेट रॉक का ख्याल आया है. जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि तुम लोगों को ऐसे पालतू जानवर रखने चाहिए जो पत्थर की तरह हो और सिर्फ सजावटी हो
पेट रॉक एक चिकना पत्थर होता है. ये जब पहली बार मार्केट में बिकने के लिए आया तो इसके अंदर पुआल के बिस्तर रखे हुए थे और इस तरीके से तैयार किया गया
SRH की मालिक काव्या मारन ने खरीदी ये नई टीम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश