तमिल फिल्‍मों के ये सुपरस्‍टार... जिसने अपनी 100वीं फिल्म में निभाए 9 किरदार...

तमिल फिल्मों के एक्टर शिवाजी गणेशन, पहले भारतीय अभिनेता हैं, 

 जिन्होंने 1960 में मिस्र में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एफ्रो एशिनय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था

और अपनी इंडस्ट्री के इकलौते कलाकार हैं, जिन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों लीड रोल निभाया है

इतना ही नहीं, महिलाएं इन्हें स्क्रीन पर देखकर इनकी पूजा करती थीं

और एक्टर ने अपनी 100वीं फिल्म के अंदर 9 रोल किए थे...

शिवाज गणेशन को फिल्मों का वैज्ञानिक कहा जाता था, क्योंकि ये अक्सर पर्दे पर एक्सपेरेमिंट करते नजर आते थे

इन्होंने 10 सालों के अंदर 100 फिल्में करने का भी रिकॉर्ड बनाया था

शिवाजी गणेशन का जन्म 1 अक्टूहर 1928 को हुआ था और इनका असली नाम विल्लुपुरम चिन्नमई मनरायर गणेशामूर्ति था

इनकी एक और मूवी आई जिसका नाम 'पसमलर' था और ये थिएटर में 26 हफ्तों तक रही थी

शिवाजी ने फिल्म 'उत्थामा पुथिरम' में पहली बार डबल रोल किया था। और ये पहली भारतीय फिल्म थी, जिसमें जूम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था

इसके अलावा जब एक्टर की 100वीं फिल्म 'नवरथी' आई, तो उसमें इन्होंने 9 अलग किरदार निभाए थे

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने रचाई हैं 2 शादियां