इस बार बिग बॉस में होगा टाइम का तांडव, आंख दिखायेंगी खिलाडि़यों का Future....
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
शो का एक और प्रोमो रिलीज हो गया है,
जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट का ऐलान कर दिया हैं.
इस प्रोमो में शो के होस्ट अपने स्वैग में बता रहे हैं कि इस बार घरवालों के साथ टाइम का तांडव होगा.
इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) कह रहे हैं- ‘ये आंख दिखती भी थी और दिखाती भी थी. पर सिर्फ आज का हाल.
पर अब खुलेगी ऐसी आंख लिखा जाएगा इतिहास का हाल.
देखेगी ये आने वाला कल. होगा विज्ञान का प्रलय खुलेगी स्वयं काल की आंख. ये देखेगी हर साजिश ये जानेगी सब जो कल पर गिरेगी.
शाही ठाठ-बाट…तिरुपति बालाजी के सबसे पॉवरफुल 4 पुजारी फैमिली
Learn more