इस बार भारत में दो बजट क्यों हो रहे हैं पेश, वित्त मंत्री के नाम बनेगा नया रिकॉर्ड
जुलाई में पेश होने वाले बजट के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली ऐसी वित्त मंत्री बनने जा रही हैं
जो एक के बाद एक 7 बजट पेश करेंगी, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.
इससे पहले मोरारजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड रहा है.
आगामी पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश होने जा रहा है.
दरअसल, देश में दो बजट पेश होने का सबसे बड़ा कारण इस बार आम चुनाव हैं.
यूनियन बजट से पहले पेश किया गया अंतरिम बजट चुनाव से पहले सरकारी फंडिंग की निरंतरता के लिए कुछ अस्थाई उपायों से जुड़ा था.
नए फैसले केवल और केवल नई सरकार बनने तक से पहले तक के लिए थे.
वहीं, अब पेश होने वाला आगामी बजट जनता द्वारा चुनी हुई नई सरकार द्वारा पेश किया जा रहा है.
यह देश के खर्चों, रेवेन्यू और आर्थिक नीतियों से जुड़ा पूरा साल का वित्तीय प्लान होगा.
इस बजट में अलग-अलग सेक्टर के लिए आवंटन,कर प्रस्ताव और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की पहल शामिल होगी.
इस बजट में अलग-अलग सेक्टर के लिए आवंटन,कर प्रस्ताव और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की पहल शामिल होगी.