काटो तो खून के आंसू रोता है ये पेड़

इस अनोखे पेड़ का नाम ड्रैगन ब्लड ट्री है, जो कुदरत का नायाब कारनामा है. इस पेड़ की खासियत ये है कि इसे काटो तो इंसान के खून की तरह गाढ़ा और लाल लिक्विड निकलता है.

सकोटा द्वीप समूह में पाया जाने वाला ये पेड़ बाकी पेड़-पौधों की तरह पानी नहीं चाहता बल्कि ये गर्म तापमान में बड़े आराम से पनपता है.

इसकी लंबाई 33 से 39 फीट तक हो सकती है और इसकी उम्र 650 साल तक हो सकती है. ये पेड़ नीचे से बिल्कुल सपाट होते हैं और इनकी शाखाएं ऊपर जाकर मोटी-मोटी होती हैं. किसी छाते की तरह इसकी पत्तियां ऊपर लगती हैं और ये काफी घने होते हैं.

इसके अलावा इस पेड़ की सबसे बड़ी खासियत इसमें से निकलने वाला लाल रंग का रेजिन है. छाल काटने के बाद इसमें खून की तरह लाल रेजिन निकलता है. इसी वजह से इसे ब्लड ट्री कहा जाता है.

पेड़ से निकलने वाले खून जैसे रेजिन को बेहद गुणकारी माना जाता है और लोग इसे बुखार से लेकर अल्सर तक का इलाज होने का दावा किया जाता है.

इसे मेडिकल प्रॉपर्टी की वजह से लोग जादुई पेड़ मानते हैं इसके रंग का इस्तेमाल चीज़ों को पेंट करने के लिए भी करते हैं. बताते हैं इस लिक्विड का रंग काफी पक्का होता है.